अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल। श्री रामजन्भूमि आंदोलन से जुड़े रविन्द्र गुप्ता भोजपाली बाबा श्री राम जन्म भूमि आंदोलन से जुड़े हुए जिन्हें 22 जनवरी 2024 के श्री रामजन्भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशेष आमंत्रित किया गया था। जिसमें बाबा हजारों संतो में बैतूल जिले के संत के नाते मप्र के 167 संतों में शामिल थे। बाबा ने 6 दिसंबर को भव्य मंदिर बनने तक अविवाहित रहने की सौगंध खाई थी और आज तक बाबा अविवाहित हैं और अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता,नर्मदा मैया को संपर्पित कर दिया। बाबा 6 बार मां नर्मदा की परिक्रमा कर चुके हैं और बाबा अब 7 वीं परिक्रमा पर जाएंगे। बाबा का स्थान जिले में ग्राम मिलानपुर अनकावड़ी में श्री काल भैरव मंदिर पर है। जो अब भैरवधाम के रूप में विकसित हो रहा है बाबा के मार्गदर्शन में यहां धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है। आज भैरव जयंती पर भी महाआरती और भंडारे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से प्रांत गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, मोनू गव्हाड़े, राजेश काले, सनातन सेवा धर्म समिति जिला अध्यक्ष भवानी गावंडे, संतोष प्रजापति, बलवंत गव्हाड़े, दीपक बोहरपी, राजू ठाकुर,मुकेश सोनी, सोनू पटने समस्त ग्रामवासी एवं भक्तजन सम्मिलित हुए।