बुधनी में 16 नवंबर को बाबा श्याम का भव्य संकीर्तन महोत्सव, भक्तों में उत्साह-
राजेन्द्र धाकड़ नर्मदापुरम
बुधनी। बाबा श्याम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 16 नवंबर 2025 को सिद्ध श्री प्राचीन हनुमान मंदिर, वार्ड नंबर 06 बुधनी में श्री खाटू श्याम जी का भव्य संकीर्तन महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर नगर में भक्तों के बीच खासा उत्साह है। आयोजन स्थल पर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं तथा सजावट से पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में परिवर्तित हो रहा है।
महोत्सव के दौरान सजने वाले बाबा श्याम के भव्य दरबार में दूर-दूर से आने वाले भक्तों के लिए विशेष धार्मिक व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में देशभर में प्रसिद्ध भजन गायकों की उपस्थिति श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।
प्रख्यात भजन गायकों की होगी प्रस्तुति
ग्वालियर से सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक कान्हा व्यास जी, शाहगंज से प्रसिद्ध भजन गायिका गुंजन गुनगुन तिवारी सिस्टर
बुधनी से अचल दुबे जी, जो अपने अमृतमय वचनों और श्याम महिमा के गीतों से वातावरण को भक्तिरस में सराबोर करेंगे।
संगीत एवं सेवा की विशेष व्यवस्था
महोत्सव में
हितेश म्यूजिकल ग्रुप नर्मदापुरम द्वारा संगीत सेवा,एवं केलाशम श्री श्याम चरण सेवक परिवार भोपाल द्वारा चरण सेवा प्रदान की जाएगी।
दोनों ही संस्थाएँ अपने समर्पण और सेवा के लिए प्रसिद्ध हैं, जिससे कार्यक्रम में भक्ति और अनुशासन का दिव्य संगम रहेगा।
भक्तों से की गई विशेष अपील
आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम समर्पण, भक्ति और एकता का अद्वितीय अवसर है। अतः अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा श्याम के भजनों का आनंद लेने, कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है।
कार्यक्रम विवरण
स्थान: सिद्ध श्री प्राचीन हनुमान मंदिर, वार्ड नंबर 06, बुधनी
दिनांक: 16 नवंबर 2025
समय: रात्रि 8 बजे से
आयोजक:
करने वाले श्याम जी, कराने वाले श्याम जी
निवेदक: श्री श्याम मित्र मंडल, बुधनी
“आओ, मिलकर गाएँ श्याम का नाम हर दिल में बसाएँ श्याम का धाम।