शिवपुरी पुलिस का बड़ा एक्शन: अमोला–करैरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 56 लाख की स्मैक व मोटर साइकल सहित आरोपी क़ो दबोचाजीरो टॉलरेंस अभियान में एसपी अमन सिंह राठौड़ की बड़ी सफलता
शिवपुरी।प्रदेश में अवैध नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए शिवपुरी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के जीरो टॉलरेंस निर्देशों के तहत थाना अमोला एवं करैरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 280 ग्राम स्मैक कीमती 56 लाख रुपये, एक मोटर साइकिल तथा कुल 56 लाख 50 हजार रुपये का मादक पदार्थ जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई प्रदेश में संचालित अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
14 नवंबर को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक रामकृष्ण मंदिर के पास, लोहे की पुलिया के समीप, मोटर साइकिल पर स्मैक लेकर किसी खरीदार से मिलने पहुंचने वाला है। जानकारी की गंभीरता को देखते हुए थाना अमोला व करैरा पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर तुरंत घेराबंदी की।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम नीलेश लोधी उर्फ रोशनलाल लोधी, उम्र 26 वर्ष निवासी सिरसोद, हाल अमोला, शिवपुरी बताया। उसकी तलाशी में 280 ग्राम अवैध स्मैक मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 56 लाख रुपये है।
पुलिस की शानदार टीमवर्क से मिली सफलता
आरोपी के कब्जे से
280 ग्राम स्मैक
एक मोटर साइकिल
कुल जप्ती: 56,50,000 रुपये
बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना अमोला में अपराध धारा 8/21 NDPS Act के तहत मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कई अन्य राज्यों से भी नशीले पदार्थ खरीदने–बेचने के अवैध नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाने पुलिस टीम लगातार पूछताछ कर रही है।
आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड
क्र. अपराध क्रमांक धारा थाना
01 175/2021 धारा 324, 323, 294, 506, 34 ता.हि. अमोला
02 86/2024 धारा 294, 323, 324, 506, 34 ता.हि. अमोला
इन अधिकारियों का रहा सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिंह छवाई, थाना प्रभारी अमोला उनि. अंशुल गुप्ता, चौकी प्रभारी अमोलपठा उनि. अभिमन्यु रजावत, प्र.आर. भजनलाल, आर. शेर सिंह गौड़, आर. रमेश जाटव, आर. रमेशचंद्र खरे, आर. संजीव श्रीवास्तव, आर. हरीेंद्र प्रताप सिंह, आर. आतिफ़ सिंह, आर. नीलेंद्र सिंह, आर. कुंदन सिंह, आर. जसवंत सिंह, आर. नीरज कुमार, आर. मनोज यादव, आर. महेश्वर गुर्जर, आर. रामअवतार गुर्जर, आर. हरेन्द्र गुर्जर, आर. हुकुम सिंह की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
करेरा से कमलेश तिवारी की रिपोर्ट