दुद्धी सोनभद्र ।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी की परीक्षा नियंत्रक श्रीमती दीप्ति मिश्रा ने सूचित किया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यवसायिक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर (तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम्) के साथ-साथ प्रथम सेमेस्टर (बैक/अंक सुधार) परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 16 नवंबर 2025 तक निर्धारित की गई है।
उक्त तिथि तक संबंधित छात्र-छात्राएँ अपने संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र अवश्य भर लें। यह तिथि केवल पूर्व प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु है, नव प्रवेशित नियमित छात्र-छात्राओं पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया कि परीक्षा से संबंधित समस्त कार्यों का पर्यवेक्षण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है, इसलिए परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की कोई संभावना नहीं है।
वाराणसी के साथ-साथ चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जनपद के विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं पाठ्यक्रम प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समय रहते छात्रों से परीक्षा आवेदन प्रक्रिया पूरी कराएं।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह