मेधावी छात्रों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू से की भेंट
सहारनपुर /गागलहेड़ी! पायस एजुकेशनल ग्रुप की दोनों संस्थाओं पी.जी.पायस इंटर कॉलेज एवं मोंन्ट फोर्ट स्कूल के लिए आज का दिन अत्यंत गौरवपूर्ण एवं प्रेरणादायक रहा। दोनों संस्थाओं के मेधावी विद्यार्थियों ने बाल दिवस के शुभ अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति, आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया!
पी.जी.पायस इंटर कॉलेज के प्रतिभाशाली विद्यार्थी युगांत यादव, आदित्य पाल, अक्षत कुमार ने व मोंन्ट फोर्ट स्कूल के रूद्र यादव, रूद्र प्रताप, अक्षत पंवार एवं वर्निका सिंह ने प्रबंधक पंकज गर्ग, उपाध्यक्ष अमन गर्ग उपप्रबंधक श्रीमती विशाखा गर्ग व सचिव हर्षित गर्ग के मार्गदर्शन में यह गर्वपूर्ण अवसर प्राप्त किया!
महामहिम राष्ट्रपति द्वारा विद्यार्थियों को स्नेहपूर्वक बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की गई!
पायस एजुकेशनल ग्रुप की यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के परिश्रम और प्रतिभा का प्रतीक है, बल्कि दोनों संस्थानों की उच्च शैक्षणिक परंपरा, अनुशासन, संस्कार और उत्कृष्टता का भी परिचायक है।
गागलहेड़ी क्षेत्र ही नहीं बल्कि सहारनपुर के पूरे क्षेत्र में यह उपलब्धि अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए गर्व की बात हैं।
पायस एजुकेशनल ग्रुप की दोनों संस्थाओं पी.जी.पायस इंटर कॉलेज एवं मोंन्ट फोर्ट स्कूल अपने विद्यार्थियों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक हर्ष एवं गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।
पायस एजुकेशनल ग्रुप के दोनों संस्थान सदैव अपने विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध और दृढ़ संकल्पित हैं।
भविष्य में भी पायस परिवार अपने शिक्षकों अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर क्षेत्र में अपना परचम आप सबके सहयोग से इसी प्रकार फहराता रहेगा और सफलता की नित् नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा इसी कामना के साथ आप सभी का हार्दिक की गहराइयों से हार्दिक आभार!
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़