सहारनपुर
जोन तीन ट्रांसपोर्ट नगर में एक अनोखा खेल आया सामने ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ ऑफिस के सामने विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 15,112025 को अवैध रूप से बन रही मार्केट पर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई थी कार्यवाही और लगाई गई थी सील लेकिन दबंगों द्वारा छुट्टी का फायदा उठाकर बेखोफ होकर सील लगी मार्केट पर लेंटर की की जा रही थी तैयारी जैसे तैसे कर के विकास प्राधिकरण को दी गई सूचना पाकर मोके पर पहुंची विकास प्राधिकरण की टीम ने लेंटर डाल रही मशीन को रुकवा कर बेरंग लौटाया निर्माण करता मौके से हुआ फरार आखिरकार इतनी बड़ी मार्केट का निर्माण किसकी संरक्षण में किया गया जो विकास प्राधिकरण को पूरी मार्केट तैयार होने के बाद तक नहीं लगी भनक
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर दे ध्यान और करें करवाई
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़