जिला रिपोर्टर/नरेश जाटव/कैलादेवी/करौली/राजस्थान
करौली जिले की मासलपुर ब्लॉक नरायणा ग्राम पंचायत में गांव गुर्जर भावली की जाटव बस्ती में जगह-जगह रास्तों पर पानी भरा होने के कारण गांव के लोगों को निकलने में व बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव के रामकेश जाटव ने बताया कि छोटी समाज की बस्ती होने के कारण सफाई नहीं कराई जाती लोगों ने काफी बार गांव के सरपंच और मेंबर से गंदगी की सूचना दी है मगर सरपंच मेंबर सफाई करवाने की सख्त मना कर देते है। इससे छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के लिए जाते हैं तब उनके कपड़े भीग जाते हैं और भरे हुए पानी में बच्चे गिर जाते है जिससे उनके कपड़े एवं किताब कॉपी पानी में भीग जाते हैं। रास्ते पर पानी भरा होने के कारण गांव में बीमारी फैलने के आशंका का बनी रहती है व रास्ते से जो भी वाहन वाला निकलता है तो वह पानी मे गिरकर चोटिल हो जाते है। गांव के लोगों ने करौली जिला कलेक्टर साहब से गुहार लगाई है कि गांव के रास्तों पर हो रही गंदगी को जल्द से जल्द सफाई करवाने की कृपा की जाए। जिससे रास्ते पर निकलने वाले लोगों को एवं विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े और बीमारी फैलने से बचा जा सके।