जिला रिपोर्टर/नरेश जाटव/कैलादेवी/करौली/राजस्थान
करौली में खेलो इंडिया अभियान के तहत बालिका खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय अस्मिता टेनिस बॉल बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले की 9 टीमों ने भाग लिया। इसका मुख्य लक्ष्य खेलों के माध्यम से बालिकाओं में अनुशासन, संगठन और आत्मविश्वास को विकसित करना था।यह प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में संपन्न हुई। इसका उद्घाटन जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतराम मीणा, सचिव सलीम खान, बाल कल्याण समिति सदस्य फजले अहमद, पूर्व शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा और शारीरिक शिक्षक फजले खान सहित अन्य अतिथियों ने किया।इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष संतराम मीणा ने कहा कि भारत सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है, जिससे युवा अपने भविष्य को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सूधार करते हैं, बल्कि अनुशासन, एकता और संगठन की भावना भी विकसित करते हैं। मीणा ने सभी खिलाड़ियों से प्रतिदिन किसी न किसी आउटडोर गतिविधि में भाग लेने का आग्रह किया। प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल उन्हें अनुशासित रहने, टीम भावना विकसित करने और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इस दौरान बालिका खिलाडियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।