तुमड़ीबोड़ मे सामाजिक पदाधिकारियो ने भेंट कर दी बधाई
केशव साहू राजनांदगांव*/डोंगरगांव- छत्तीसगढ पीएससी के परिणाम देर रात जारी हुआ है जिसमे धनोरा जिला दुर्ग निवासी 27 वर्षीय देवेश साहू ने पूरे छत्तीसगढ मे प्रथम रैंक हासिल किया है। इस उपलब्धि की जानकारी परिजन, सामाजिक जन, मित्रगण, चिरपरिचित, मिडिया को जैसे पता चला उनसे भेंटकर बधाई देने पंहुच रहे है।
जब परिणाम निकला तब वह राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड मे आए हुए थे, वहां उनकी बहन भूमिका साहू कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ है। जैसे सामाजिक पदाधिकारियो को इस बात की खबर लगी तो टी आर साहू के मकान मे ठहरे देवेश साहू से मुलाकात कर बधाई व शुभकामनांए दी, बधाई देने वालो मे पूर्व जिला महामंत्री व तहसील साहू संघ डोंगरगांव के संरक्षक अमरनाथ साहू, हेमंत साहू तहसील संरक्षक डोंगरगांव, समाज के वरिष्ठ थानू राम साहू, राजेश साहू पूर्व सचिव परिक्षेत्र तुमडीबोड , दीपक साहू पूर्व ग्राम अध्यक्ष तुमडीबोड,डोमेश्वर साहू, ढालदास साहू, भुनेश्वर देवांगन, समीर शेख प्रमुख थे।
विदित हो कि देवेश साहू धनोरा जिला दुर्ग निवासी होलधर प्रसाद साहू के सुपुत्र है, जिनकी प्रारंभिक शिक्षा बीएसपी स्कूल भिलाई मे हुई है, मेकनिकल इंजिनियरिंग मे ग्रेजुएशन शासकीय इंजिनियरिंग कालेज जगदलपुर से किया, तत्पश्चात वह पीएससी की तैयारी लगातार कर रहे थे, लगातार चौथी बार के परिणाम मे उन्होने प्रथम रैंक हासिल करने मे कामयाब रहा है। इसके पूर्व भी पीएससी मे दो बार इन्टरव्यू दिला चुके थे। उनके तुमड़ीबोड मे होने की जानकारी होने पर भिलाई टाईम्स, एबीपी न्यूज, विस्तार न्यूज जैसे इलेक्ट्रॉनिक मिडिया वाले पंहुच चुके थे।