Follow Us

अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ

अनिल दिनेशवर

अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी

05 आपराधिक प्रकरण दर्ज, 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 900 लीटर महुआ लाहन जप्त

 

सिवनी,केवलारी अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन,संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 15/11/21 को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत उत्तर के अन्तर्गत केवलारी क्षेत्र के ग्राम गंगाटोला, खैररांजी, ग्वारी में दबिश कार्य कर 05 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । जिसमे कुल 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 900 लीटर महुआ लाहन जप्त किया गया । महुआ लाहन का सेम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया । आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत उत्तर श्री प्रमोद धुर्वे, वृत प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश सिंघल,आबकारी आरक्षक श्री संतराम मरावी, लेखसिंह तेकाम, सेवकराम भलावी तथा मुकेश अहिरवार उपस्थित रहे।

Leave a Comment