मड़ावरा, ललितपुर।
मड़ावरा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से ट्रैफिक की गंभीर समस्या लगातार बनी हुई है। प्रतिदिन लगने वाले लंबे जाम, सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएँ और यातायात व्यवस्था की लापरवाही लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की रोज़ाना मीटिंग, जिम्मेदार अधिकारियों के दौरे और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी के बावजूद हालत जस की तस बनी हुई है। घंटों तक वाहनों की कतारें सड़क पर फंसी रहती हैं, जिससे आम जनता, स्कूली बच्चे, और व्यापारी भारी परेशानी का सामना करते हैं।
लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। नागरिकों ने सवाल उठाया है कि जब प्रदेश सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार को लेकर सख्त निर्देश जारी हैं, फिर भी मड़ावरा में व्यवस्था सुधर क्यों नहीं रही? आखिर इन हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा?
स्थानीय जनता ने प्रशासन से तात्कालिक कदम उठाने, ट्रैफिक प्रबंधन सुधारने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।
— जिला संवाददाता,
प्रवीन जैन, ललितपुर
—