प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश…,….
सीसी रोड पड़ी अधूरी पैसे निकल गए पूरे
डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत अमरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धन वासी में एक मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों का कहना है, कि सीसी सड़क निर्माण कार्य में सरपंच नीमा परस्ते एवं सचिव ग्राम पंचायत धन वासी इन दोनों की मिलीभगत से सीसी सड़क निर्माण कार्यों में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है, सीसी सड़क निर्माण कार्य में शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी गई है, आधी अधूरी सीसी सड़क का निर्माण किया गया है, वह भी शासन क़े नियमों को ताक मे रख कर , लोगों द्वारा इस बात की शिकायत कई बार की गई, लेकिन जनपद में बैठे नुमाइंदे आज तक कोई कार्यवाही नहीं की, ग्राम पंचायत में सरपंच पति का रसूख इतना है, की जनपद के बड़े से बड़े कारिंदे की हिमाकत नहीं होती है ,कार्यवाही करने के लिए, लोगों द्वारा मांग की गई है, कि इस आधी अधूरी सीसी सड़क को जल्द से जल्द पूरा किया जाए!
