लोगों ने किया पालंदी ओवरब्रिज पर चक्का जाम 2 घंटे बंद रहा यातायात
प्रदर्शनकारियों द्वारा मांग की जा रही थी की रेलवे तत्काल रास्ता बाल करें या अन्य मार्ग बनाकर मौके पर काफी देर तक गहमागहमी के हालात बने रहे जिसके चलते एसडीएम गगन विसेन ,सीएसपी अभिशेख तिवारी, कपिल खड़ी मौके पर पहुंचे रेलवे ओवरब्रिज पर धरने पर बैठे लोगों को समझाया लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक लोगों ने किसी की बात नहीं मानी और चक्का जाम का प्रदर्शन जारी रखा लोगों द्वारा मांग की गई कि पहले रास्ता खोला जाए अथवा दूसरा नया रास्ता बनवाया जाए काफी देर तक आंदोलनकारी इसी मांग पर अडे रहे.
मौके की नजाकत को भांपते हुए प्रशासन पुलिस बल भी बुला लिया साथ ही विरोध प्रदर्शन की जानकारी रेलवे के आला अफसरों को जिला प्रशासन के द्वारा दी गई.
जिसके बाद मौके रेलवे के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे. इधर रेलवे के अधिकारी जैसे ही मौके पर पहुंचे तो हंगामा की स्थिति और अधिक निर्मित हो गई इस दौरान एक पूर्व पार्षद ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या की धमकी भी दे दी. ।
काफी खींच तान के बाद में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने मार्ग खोलने की अनुमति दी तब जाकर स्थिति बहाल हुई.
वही वार्डो के लोगों ने चेतावनी दी. गई की यदि दोबारा मार्ग बंद किया तो फिर से उग्र विरोध किया जाएगा इस दौरान गंगाराम अग्रवाल सुनील आनंद समेत बड़ी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे.
दरअसल इस मार्ग को रेलवे द्वारा अचानक बंद कर दिया गया वहां स्टेशन पहुंचने का पक्का मार्ग है पिछले कई 10 को से लोग स्टेशन पहुंचने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं बता दें कि शहर की आधी से अधिक आबादी इसी मार्ग स्टेशन आते जाते हैं. लेकिन एकाएक रास्ता बंद होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ।
ब्यूरो चीफ– लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
