बेगमगंज। आईएएस संतोष वर्मा के कथित विवादित एवं आपत्तिजनक बयान के खिलाफ आज बेगमगंज में सर्वब्राह्मण समाज एकजुट होकर सड़कों पर उतरा। तहसील परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे समाज के वरिष्ठजन, युवा और पदाधिकारियों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया और मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व कलेक्टर के नाम एसडीएम सौरभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
समाज का कहना है कि एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किसी जाति या समाज विशेष पर असंवेदनशील टिप्पणी करना न केवल संविधान का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी घातक है। इसलिए सर्वब्राह्मण महासभा ने मांग की कि आईएएस संतोष वर्मा को तत्काल सेवा से बर्खास्त कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पं. जय गोविंद दुबे ने कहा कि समाज सम्मान से समझौता नहीं करेगा। कार्यकारी अध्यक्ष पं. शिवनारायण व्यास, पं. कृष्णकांत पांडे, पं. बसंत शर्मा और पं. वीरेंद्र पांडे ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के बाद प्रतिनिधि मंडल थाना परिसर पहुंचा और थाना प्रभारी राजीव उइके को FIR के लिए आवेदन सौंपा। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति बनी रही और पुलिस बल तैनात रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट : कमलेश अहिरवार