लोकेशन
गण्डारा बहराइच से
मुहम्मद आरिफ (इंडियन टी वी न्यूज़ )
बहराइच जिले के कोतवाली कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्य बीते दिनों कैसरगंज के डिहवा शेर बहादुर सिंह मे राजू ड्राइवर की पत्नी गुड़िया उम्र 30वर्ष अपने घर के सामने शाम 7बजे अलाव मे हाथ सेंक रही थी अचानक से अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने करीब आकर कन पटी पर पिस्टल रख कर दाग दिया और रफुचक्कर हो गए पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने अपना जाल बिछा कर पूरी जानकारी करके अपराधी को 24घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया
गया
गिरफ्तार अभिउक्त का नाम -वकील अहमद पुत्र नफीस निवासी डिहवा शेर बहादुर सिंह कैसरगंज को पुलिस ने हाजी पुर से कुरसेंडा जानी वाली रोड से गिरफ्तार कर लिया अभिउक्त की निशान देही पर घटना मे पर्युक्त 1अदद अवैध पिस्टल देसी 32बोर 2कारतूस व एक खोखा बरामद किया
गिरफ़्तारी करने वाली टीम का नाम
बृजेन्द्र कुमार मिश्रा (प्रभारी निरीछक कैसरगंज )
उप निरीछक पंकज सिंह ( चौकी प्रभारी गण्डारा )थाना कैसरगंज
हेड का अंजनी तिवारी थाना कैसरगंज
हेड का माननेन्द्र यादव थाना कैसरगंज
हेड का विवेक सिंह थाना कैसरगंज
हेड का मनोज कुमार यादव थाना कैसरगंज
हेड का विजय कुमार थाना कैसरगंज
हेड का संदीप पटेल थाना कैसरगंज