वाराणसी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मुस्लिम जोड़ा सहित 57 जोड़ो का विवाह संपन्न
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी। वाराणसी के विकास खंड हरहुआ ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों की 52 बेटियों का भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में एक मुस्लिम जोड़े का निकाह भी पूरे रस्म-रिवाज के साथ संपन्न हुआ।
समारोह की गरिमामयी शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधान परिषद सदस्य, हरहुआ के ब्लॉक प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय ‘बब्बू’ के प्रतिनिधि राम उपाध्याय सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
योजना के तहत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ₹60,000 नकद राशि, घरेलू उपयोग की आवश्यक सामग्री और आशीर्वाद स्वरूप अन्य उपहार प्रदान किए गए। यह समारोह अपराह्न से शुरू हुआ और क्षेत्र के गरीब परिवारों के लिए खुशियों भरा पल बन गया।स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस जनकल्याणकारी योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस योजना ने गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह का आर्थिक बोझ हल्का करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
समारोह में कुल 57 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 53 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल पैदा किया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना न केवल गरीब परिवारों के लिए मददगार साबित हो रही है, बल्कि समाज में समानता और सामाजिक सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दे रही है।