बिरसा मुंडा एयरपोर्ट राँची में आयोजित टैक्सी यूनियन की आमसभा बैठक हुई
राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में झारखण्ड प्रदेश की टैक्सी यूनियन की आमसभा बैठक हुई दिनांक 28/11/2025 समय दोपहर 2 बजे
यूनियन में उपस्थित मुख्य रूप से अधिकार संस्थापक, अमित ओझा
प्रदेश महासचिव ,नीरज सिन्हा, कमिटी के अन्य सदस्य और टैक्सी चालक उपस्थित थे,
बीते दिनों पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जी के द्वारा कुछ गलत गतिविधियों को और अनुशासन हीनता को मदते नगर रखते हुए कमिटी से आमसभा में सुरेंद्र सिंह को निष्कासित किया गया और यूनियन के अध्यक्ष के चुनाव का प्रताब को पारित किया गया
जिसमें नामांकन की तिथि 01/12/2025 को रखी गई है
झारखण्ड प्रदेश टैक्सी यूनियन