खबर सहारनपुर की देवबंद तहसील से
थाना देवबंद इंस्पेक्टर सुनील नागर अपनी पुलिस के साथ कल देर रात 12,45 पर भिड़े बाईक सवार बदमाशों से
पुलिस टीम पर फायर कर भागते बदमाशों में से 2 बदमाशों को लगी गोली,तीसरा हुआ फरार,फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की काम्बिंग चली पुरी रात
लूट के मुकदमे में वांछित घायल/गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे मोके से 2 देशी तमंचे,2 खोखा/4 जिंदा कारतूस,एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट तथा लूटा हुआ बैग,आधार कार्ड,बैंक की पासबुक एवं 58,000 रुपये नगद बरामद
इन तीनों बदमाशों ने अभी हाल ही में कस्बा देवबंद स्थित एक सुनार की दुकान से लूटा था यह बैग,जिसमें लाखों की नकदी थी मौजूद
कस्बा देवबंद स्थित एक सुनार की दुकान से नोटों से भरा बैग को लूटने वाले तीन बदमाशों का कल देर रात लगभग 12,45 बजे गांव अमरपुर नैन की और जाने वाले रास्ते पर हुई आमने सामने की भीषण मुठभेड़,इस मुठभेड़ में बाईक सवार 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली,तीसरा हुआ फरार,जिसकी तलाश में पुरी रात लगी रही पुलिस टीम।घायल बदमाशों को कराया अस्पताल में भर्ती।घायल/गिरफ्तार दोनों बदमाशों के कब्जे मौके से एक बाईक बिना नम्बर प्लेट तथा अवैध असहला हुआ बरामद।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर देवबंद सुनील नागर अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ कल देर रात देवबंद से मंगलौर की और जाने वाले रास्ते स्थित चंद्पुर भट्टे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक तभी देवबंद से मंगलौर की और जाने वाले मार्ग से एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट पर तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार आते दिखाई दिए,पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को रूकने का जैसे ही ईशारा किया,तो पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा बाइक को वापस मोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर ग्राम अमरपुर नैन की तरफ जाने वाली चकरोड़ की और भागने का लगे,पुलिस टीम द्वारा भी अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए बदमाशो को पीछा गया,कि अचानक तभी कुछ ही दुरी पर जाकर बदमाशों की मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई,पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए की गयी जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये एवम एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।फरार बदमाश की तलाश हेतु लगातार पुलिस की कॉम्बिंग जारी रही।घायल बदमाशों की पहचान दानवीर पुत्र सुशील व रोहित पुत्र सेठपाल दोनों ही निवासी ग्राम नंगली मेहनाज के रुप मे हुई।दोनो घायल बदमाशों को ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया।गिरफ्तार दोनों बदमाशों के कब्जे मौके से 1 मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट,2 देशी तमंचे,2 खोखा/4 जिंदा कारतूस एंव कस्बा देवबंद में सुनार की दुकान से लूटा हुआ बैग,आधार कार्ड,बैंक की पासबुक एवम 58 हजार रुपये नगद बरामद हुए।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़