ललितपुर पुलिस ने बाजाज फाइनेंस से जुड़े फर्जी दस्तावेज़ घोटाले का खुलासा करते हुए चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ और जांच के दौरान सामने आया कि यह गिरोह फर्जी कागज़ात तैयार कर वित्तीय संस्थानों से धोखाधड़ी करता था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते
1. महेंद्र राय
निवासी – नेहरू नगर, निकट टोरिया मंदिर, थाना कोतवाली, ललितपुर (उ.प्र.)
2. अभिनव निगम
निवासी – गली नंबर 5, गायत्री विहार, कस्बा पारा, थाना पारा, जिला कमिश्नरेट उत्तरी लखनऊ (उ.प्र.)
3. पारस वर्मा
निवासी – कालपी ब्रिज कॉलोनी, थाना मुरार, जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
4. विकास दिवाकर
निवासी – ग्राम दिनारा, निकट अंबेडकर पार्क, थाना दिनारा, जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश)
पुलिस ने बताया कि गिरोह वित्तीय दस्तावेज़ों में हेरफेर कर बाजाज फाइनेंस से फर्जी लोन स्वीकृत कराने में शामिल था। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है।
संवाददाता
Pravin jain