Follow Us

पलसूद नगर में आज खेड़ापति मंदिर में हुआ विशाल भंडारा


*बड़वानी जिला ब्यूरो ओमप्रकाश गोले* *पलसूद नगर में आज खेड़ापति मंदिर में हुआ विशाल भंडारा 5 वर्षों से लगातार कर रहे भंडारे का आयोजन *

 

 

बड़वानी – पलसूद नगर में आज खेड़ापति मंदिर में विशाल भंडार का आयोजन किया गया है गत 5 वर्षो से लगातार होने पलसूद नगरप्रमुख खेड़ापति हनुमान मन्दिर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है वही खेड़ापति मंदिर पर प्रतिवर्ष होने वाले अन्नकूट महोत्सव के तहत भंडारे का आयोजन किया गया है आयोजन का यह 5वां वर्ष है। हनुमानजी के पंचामृत अभिषेक के बाद 56 भोग लगाया गया है वही महाआरती के बाद भंडारे की शुरुआत की गई है शुरुआत में बटुक विद्वानों व कन्याओं को भोजन करवाया गया है वही मंदिर समिति के सदस्य रमेश चंद ने बताया कि खेड़ापति बालाजी मंदिर में हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है ओर यह अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया जाता है और यह पर किसी प्रकार का चंदा नही लिया जाता है यहां पर मूर्ति करीब 250 साल पुरानी है वही पलसूद नगर के आसपास के ग्रामीणों ने भी भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया

Leave a Comment