अमरइया पुरवा में अलाव तापते समय दो महिलाओ की ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई मौत, ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल

मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमरइया पुरवा का है। जहां की रहने वाली पार्वती पत्नी स्वर्गीय बुद्धि विलास उम्र करीब 45 वर्ष निवासी अमरइया पुरवा थाना बबेरू व बिट्टी पत्नी भूपत उम्र करीब 60 वर्ष निवासी परसौली थाना बबेरू, यह आज रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे अलाव ताप रही थी। वही कुछ ही दूरी में अमरइया पुरवा गांव के रहने वाले देव कुमार पुत्र शिव लोचन उम्र करीब 35 वर्ष यह ट्रैक्टर मैं जैसे ही चाबी लगाया तो ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया ट्रैक्टर दूसरे में पड़े होने की वजह से ट्रैक्टर आगे बढ़ गया जिसमें अलाव ताप रही महिला पार्वती व बिट्टी दोनों चपेट पर आ गई, वहीं ट्रैक्टर को रोकते रोकते चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया तीनों को गंभीर हालत में परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद बिट्टी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत देखते हुए पार्वती व देव कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पार्वती की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक महिला ननद व भाभी थी।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट