पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
बैतूल जिले अंतर्गत संचालित दुग्ध सहकारी समिति भीमपुर तहसील अंतर्गत समिति सिंगार चावड़ी में समिति में सरकार के योजना के तहत अनोखी पहल देखने को मिला जो कि सांची डेयरी फार्म के तरफ से सिंगार चावड़ी निवासी सदस्य श्रीमति सुल्लू बाई ( गीता ) कि पुत्री राधिका की शादी समारोह मे उपस्थित होकर । बालिका को 11000 रुपए की नगद राशि, मायरा (मामेरा), एवं फल मिठाई वस्त्र(साड़ी ) भेंट किया एवं वैवाहिक जीवन की मंगलमय शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी श्री प्रसून सिंह, पर्यवेक्षक श्री बी आर सोनारे, श्री धनराम करारिया, श्री दिलीप बाघमारे, श्री अरुण राने, श्री दिनेश सोने, समिति अध्यक्ष श्री मकड़ू वरकड़े सचिव श्री बद्रीप्रसाद यादव एवं अन्य समिति सचिवों की उपस्थिति रही। अंत में कन्या के माता पिता एवं परिवारजनों ने संघ संचालित मायरा योजना की सराहना की तथा आभार प्रेषित किया गया।