अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को दृष्टिबाधित दिव्यांगों की समस्या का 33 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस संबंध में संघ के उपाध्यक्ष सुरेश बाथरी ने बताया कि दृष्टिबाधित कर्मचारियों एवं शिक्षकों को ई-अटेंडेंस सुगम बनाए जाने तक इससे छूट दी जाए। दृष्टिबाधित और दिव्यांगों के आरक्षण के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष भर्ती अभियान में अनियमितताओं को दूर कर संपूर्ण बैकलॉग पदों को भरने की प्रक्रिया पूर्ण की जाए साथ ही ब्रेल में पाठ्य पुस्तक निशुल्क उपलब्ध कराई जाए। युवा प्रकोष्ठ के सचिव डॉ.दिलीप बारपेटे ने बताया कि दिव्यांग के बैकलॉग पदों को वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से भरने के लिए जिन विभागों में विज्ञापन एवं अंतिम चयन सूचि जारी हो गई उनकी नियुक्ति तत्काल की जाए एवं परिवहन विभाग द्वारा बसों में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। संघ के मनीष मानकर ने बताया कि दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 6 सौ रुपए दी जा रही है जो वर्तमान में बहुत कम है उसे 3 हजार रुपए किए जाए। दिव्यांग महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से जोड़ा जाए। दिव्यांगजनों को पदोन्नति में आरक्षण को सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांगजनों को खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल कर अन्त्योदय योजना का लाभ दिया जाए। मांग पत्र में ऐसी ही कुल 33 समस्याओं को शामिल किया गया है। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।