चिचोली के गुरु साहेब स्कूल में गीता महोत्सव का भव्य आयोजन!
नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा मालवीय ने बच्चों को दिए गीता के उपदेश
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
चिचोली। नगर के गुरु साहेब स्कूल में बुधवार को गीता महोत्सव का एक भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को श्रीमद् भागवत गीता के शाश्वत ज्ञान और नैतिक मूल्यों से परिचित कराना था। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मालवीय ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर बच्चों का मार्गदर्शन किया।
🕉️ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत ही धार्मिक और पारंपरिक ढंग से की गई। अतिथियों और विद्यालय प्रबंधन द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण के मनमोहक छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस पावन अवसर ने पूरे विद्यालय परिसर में एक सकारात्मक और आध्यात्मिक माहौल निर्मित कर दिया।