सैयद माजरा फ्लाईओवर पर आज फिर दिल दहला देने वाला हादसा!
छुटमलपुर: ओवरलोड डंपरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, और प्रशासन अब भी अनजान बना हुआ है। रोज-रोज ऐसी दुर्घटनाएँ लोगों की जान ले रही हैं—लेकिन इन मरने वालों के परिवार का दुःख कौन समझेगा? जिले में अभी हाल ही में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत की पीड़ा सहारनपुर भूला भी नहीं था कि आज फिर उसी जगह के पास एक और हादसे ने पूरे जिले को झकझोर दिया। चार दिन पहले हुए हादसे का दर्द अभी कम भी नहीं हुआ था कि आज फिर सैयद माजरा टोल प्लाज़ा पर ओवरलोड डंपर खनन सामग्री से भरा हुआ पुल की दीवार से जा टकराया। इस भीषण टक्कर में: मोहसिन (38 वर्ष) पुत्र शकील, निवासी मुजाहिदपुर थाना फतेहपुर, सहारनपुर — मौके पर ही मौत, साथ में मौजूद परिचालक साजिद (30 वर्ष) पुत्र मतलूब गंभीर रूप से घायल, लगातार हो रहे हादसों ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और ओवरलोडिंग माफिया पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता पूछ रही है
अब आखिर कब जागेगा प्रशासन?
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़