परिक्षेत्र सहारनपुर में ऑपरेशन सवेरा की समीक्षा, नशे के नेटवर्क पर जीरो टॉलरेंस
सहारनपुर । नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान *ऑपरेशन सवेरा* नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर की प्रगति और आगामी रणनीति पर आज परिक्षेत्रीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने की, जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे।
डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नशीले पदार्थों के निर्माण, तस्करी, सप्लाई और पैडलिंग में लिप्त सभी नेटवर्क पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंक एक्शन के तहत विशेष अभियान चलाए जाएं।
डीआईजी ने NDPS एक्ट के मामलों की गहन समीक्षा करते हुए ऑपरेशन कन्विक्शन के माध्यम से दोषियों को अधिकतम सजा दिलाने पर जोर दिया। साथ ही नशे से अर्जित अवैध संपत्ति की पहचान कर धारा 68-F के तहत कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने और PITNDPS एक्ट के तहत प्रमुख किंगपिन्स पर निरोधात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए। समाज में जागरूकता बढ़ाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों और समुदाय स्तर पर नशा विरोधी अभियानों को और प्रभावी बनाया जाए। डीआईजी ने कहा, नशा युवा शक्ति को कमजोर करता है और समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। पुलिस और समाज मिलकर ही इस चुनौती का समाधान कर सकते हैं।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़