शहडोल यातायात पुलिस द्वारा सिंहपुर विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम,
संवादाता विकास विश्वकर्मा शहडोल
विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
आज हायर सेकेंडरी स्कूल सिंहपुर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बताया गया कि विद्यालय में भी छात्राएं छात्र-छात्राएँ स्कूटी एवं मोटरसाइकिल से विद्यालय आते हैं, जिसे देखते हुए सभी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तथा वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही वाहन चलाने की सलाह दी गई। साथ ही यह भी कहा गया कि तब तक छात्र-छात्राएँ साइकिल अथवा निर्धारित स्पीड लिमिट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी का उपयोग करें।
विद्यालय प्राचार्य को यह भी आग्रह किया गया कि नाबालिग बच्चों के अभिभावकों की बैठक आयोजित कर उन्हें जागरूक करें और यह सुनिश्चित कराएं कि वे अपने बच्चों को बिना लाइसेंस एवं नाबालिग अवस्था में वाहन चलाने की अनुमति न दें।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को—
• रोड साइन एवं पैदल चलने के नियम
• हेलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता
• ओवर स्पीडिंग एवं स्टंट के खतरे जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी वीडियो भी दिखाए गए जिसमें विशेष रूप से—
• बड़े वाहनों के ब्लाइंड स्पॉट,
• सर्विस रोड से मुख्य सड़क पर सुरक्षित प्रवेश,
• टेल-गेटिंग एवं डोरिंग जैसी दुर्घटनाओं से बचाव,
• एचएसआरपी नंबर प्लेट की अनिवार्यता से संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन की रहवीर योजना, कैशलेस उपचार योजना, एवं हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी भी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई नाबालिग बच्चा वाहन चलाते पकड़ा जाता है, तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अभिभावक पर ₹25,000 तक का जुर्माना, वाहन जब्ती एवं कानूनी कार्रवाई की जा सकती है तथा मामले को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत भी किया जा सकता है।
अंत में छात्रों के बीच यातायात नियमों पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें यह समझाना था कि यातायात नियमों का पालन हमारी स्वयं की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
ट्रैफिक जागरूकता हेतु युवाओं ने बनाई संदेशात्मक पेंटिंग —
इसी क्रम में आज यातायात थाना शहडोल द्वारा महिला थाना शहडोल सहित शहर के अन्य प्रमुख स्थलों पर युवाओं के माध्यम से यातायात जागरूकता विषयक पेंटिंग तैयार कराई गई।
इन चित्रों के माध्यम से हेलमेट उपयोग, सीट बेल्ट, गति नियंत्रण, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय उपयोग न करने तथा ट्रैफिक नियमों के पालन जैसे महत्वपूर्ण संदेश आमजन तक पहुँचाए गए। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवा वर्ग में सुरक्षित यातायात के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा।