आगामी 14 से 20 दिसंबर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण महायज्ञ का होगा आयोजन-
राजेंद्र धाकड़ जिला रिपोर्टर
नर्मदापुरम/ प्रति मंगलवार सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ समिति, नर्मदापुरम के तत्वाधान में स्थानीय शिव आँगन गार्डन रसूलिया में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है, समिति के सदस्य राजीव गौर जी द्वारा बताया गया की समिति द्वारा निरंतर 5 वर्षों से नगर के विभिन्न मंदिरों पर हिंदुत्व जन जागरण के एकमात्र उद्देश्य से प्रति मंगलवार को सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जाता है, अर्थात् धर्म जागरण के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए समिति की सदस्य पूज्य माताजी श्री रमा चौरे जी के सानिध्य में यह आयोजन किया जा रहा है!
कथा व्यास – पंडित सोमनाथ शर्मा जी के मुखारविंद से सात दिवसीय भव्य आयोजन के क्रम में 14 दिसंबर को कलश यात्रा – स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण, चंदन नगर, रसूलिया से कथा स्थल के लिए प्रातः 10 बजे से निकाली जायेगी!
दिनांक – 16 दिसंबर मंगलवार को सामूहिक श्री हनुमान चालीसा एवं भारत माता की भव्य आरती का आयोजन किया जायेगा!
दिनांक – 17 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं 20 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं प्रसादी उपरांत कार्यक्रम समापन होगा!
संपूर्ण कार्यक्रम में आप सभी सनातनी धर्मावलंबी महानुभव सादर आमंत्रित हैं! कृपया अवश्य पधारें व पुण्य धर्म लाभ अर्जित करें
निवेदक – प्रति मंगलवार सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ समिति, नर्मदापुरम