दुद्धी सोनभद्र। ब्लॉक के ग्राम पंचायत बीडर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर एक आई20 कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नाले में जा घुसी। यह हादसा दुद्धी-हाथीनाला मार्ग पर बीडर चौराहे से पहले हुआ, जहाँ दुद्धी की तरफ जा रही कार अचानक नियंत्रण खो बैठी। हालांकि कार पलटने से बच गई, लेकिन सड़क से उतरकर नाले में घुसने से सभी सवार बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार कार में लगभग चार से पांच लोग सवार थे, जो पिपरी रेनुकूट से दुद्धी जा रहे थे। दुर्घटना के बाद सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है।
स्थानीय लोगों द्वारा सड़क के किनारे नियंत्रण खोने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। स्थानीय लोग और ड्राइवरों से अपील की गई है कि वे सड़क पर सतर्कता बरतें और नियमों का पालन करें।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह