जनपद गोंडा के बभनान/छपिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रमाबाई अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज, साबरपुर तथा राम सुरेमन जे आर बालिका इंटर कॉलेज, असनाहरा‑छपिया में आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र‑छात्राएँ उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में गौरा के विधायक मा. श्री प्रभात कुमार वर्मा ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में उन्होंने डॉ. अंबेडकर को संविधान निर्माता, समानता, न्याय, शिक्षा और मानवाधिकारों के अमर पुरोधा बताया और उनके विचारों को राष्ट्र के मार्गदर्शक बताया। विधायक ने क्षेत्र में चल रहे सड़क, जल, शिक्षा, बिजली और जनसुविधा विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में रमाबाई अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक बीरेंद्र प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार पासवान, प्रधान वीरेन्द्र कुमार वर्मा, जगदीश पटेल,
समारोह में उपस्थित सभी ने बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा के प्रसार का संकल्प लिया।
*इंडिया टीवी न्यूज़*
दिनेश श्रीवास्तव
मंडल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश