आदर्श प्रान्तीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर करने के उपरांत प्रदेश के सभी जिलों के याचिकाकर्ता प्रेरकों द्वारा भोपाल जा कर माननीय उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई ललित तिवारी द्वारा बताया गया उच्च न्यायालय जबलपुर में जिन बिन्दुओ को ले कर याचिका लगाई गई है उन्ही समस्त बिंदुओं से माननीय उपमुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जिसमे प्रेरकों की पहली मांग ई अटल सेवा केन्द्र में निश्चित मानदेय लागू कर प्रथमिकता के आधार पर प्रेरकों का समायोजन किया जाय एवं दूसरी मुख्य माँग है कि शासन द्वारा लागू अन्य विभागों या योजनाओ में प्रेरकों को उनकी योग्यता के आधार पर समायोजित कर नियुक्ति दी जाए एवं पंचायत स्तर पर जो भी योजना या बेकेन्सी हो उसमे प्रेरकों को योग्यता अनुसार प्रथमिकता दिया जाय किउंकि प्रेरकों की पंचायत की योजनाओं में कार्य करने का अनुभव है।जिस पर माननीय उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी के द्वारा प्रेरकों को आस्वासन दिया गया की हम पंचायत मंत्री जी से बात कर आप लोगों की बहाली के रास्ता निकालेंगे माननीय उपमुख्यमंत्री जी के द्वारा कहा गया की हम प्रेरकों की पीड़ा को समझ रहे है और हम अपलिगों की सेवा बहाली के लिए जरूर रास्ता निकलेंगे।रीवा से सम्भागीय ब्यूरो चीफ विनोद कुमार परहक की खास रिपोर्ट