प्रीतम यादव ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ नेशनल :—
कवर्धा जिला अस्पताल में अब तक 771 मरीजों को मिला सीटी स्कैन सुविधा का लाभ
*उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार मिल रहा विस्तार*
कवर्धा — प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत कवर्धा के लोगों को सर्वोत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत जिला अस्पताल में क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सिटी स्कैन मशीन की स्थापना की गई। सिटी स्कैन मशीन से अब तक 771 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।
इस संबंध में कबीरधाम के जिला पंचायत सदस्य लोकचंद साहू ने बताया कि पहले कवर्धा में किसी की आकस्मिक दुर्घटना हो जाती थी तो सिटी स्कैन के अभाव में उसकी तुरंत जांच ना होने से पूर्ण उपचार प्राप्त नहीं हो पाता था, चिकित्सक भी मजबूर होकर मरीज को रायपुर या दुर्ग जैसे बड़े शहरों के लिए रिफर कर दिया करते थे।जिससे समय और धन दोनों की भारी हानि होती थी। अब सिटी स्कैन की सुविधा होने से लोगों को जिले में ही उपचार संभव हो पाता है।
कवर्धा के लघान गांव के निवासी त्रिलोक चंद्रवंशी ने बताया की जब सिटी स्कैन सुविधा नहीं थी तो हमें इलाज के लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर जैसे बड़े शहरों को जाना पड़ता था, वहां रहने और खाने की समस्या के साथ बहुत महंगे सिटी स्कैन जांच को कराना पड़ता था। जिससे कोई आकस्मिक घटना हो जाने पर हम पर बहुत ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ जाता था, इलाज में कई लोगों को अपनी पूरी संपत्ति तक लगानी पड़ जाती थी। अब उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के सहयोग से जिला अस्पताल में ही अत्याधुनिक जांच एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रहीं हैं साथ ही अगर रायपुर जैसे बड़े शहर में उपचार कराना होता भी है तो कवर्धा सदन में निःशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था भी हो जाती है। जिसके लिए हम शासन और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के आभारी हैं।
उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई 2025 को इस सुविधा का शुभारंभ जिला अस्पताल कवर्धा में अब तक 771 मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है। जिससे जिले के गरीब, मध्यमवर्गीय, जरूरतमंद मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में आधुनिक इंट्रीकेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, ब्लड बैंक, ओटी में ऑनलाइन पावर बैकअप की स्थापना, 38 चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त 16.63 करोड़ की लागत के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण के साथ जिला चिकित्सालय की क्षमता 100 बिस्तर से बढ़ाकर 220 बिस्तर की जा रही है और यहां की सुविधाएं बढ़ाने के लिए 258 पदों की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में प्रतिमाह निःशुल्क कैसर स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। अब कवर्धा के लोगों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा 11 दिसम्बर को मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन कर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु विशेष सौगात दी जाएगी।