✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कलेक्टर आशीष तिवारी व एस पी की मौजूदगी में मनाया गया 79 वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस
कलेक्टर ने किया परेड का निरीक्षण और संदेश वाचन उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने वालों को किया सम्मानित
कटनी – होमगार्ड कार्यालय झिंझरी में कलेक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा आशीष तिवारी के मुख्यातिथ्य और एसपी अभिनव विश्वकर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में 79 वॉ होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में लेफ्टीनेंट कर्नल श्री दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से राजेन्द्र सिंह बघेल डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड द्वारा किया गया। तत्पश्चात परेड कमाण्डर विजयांश चौधरी द्वारा सलामी दी जाकर मुख्य अतिथि कलेक्टर तिवारी से परेड निरीक्षण के लिये निवेदन किया गया। मार्चपास्ट पश्चात् मुख्य अतिथि कलेक्टर तिवारी द्वारा गृह मंत्री, भारत सरकार अमित शाह, डायरेक्टर जनरल होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस तथा आपदा प्रबंधन भोपाल का संदेश वाचन किया गया।होमगार्ड जवानों के प्रतिभावान बच्चों सैनिक रोशन सिंह के पुत्र विनायक प्रताप सिंह 10 वीं कक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के फलस्वरूप 5 हजार रुपए तथा सैनिक हरिहर दुबे की पुत्री शालिनी दुबे को बीसीए परीक्षा में 79 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के फलस्वरूप 10 हजार रूपये का चैक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
आपदा प्रबंधन के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर रेस्क्यू कार्य सम्पादित करने वाले कर्मचारियों तथा जवानों को प्लाटून कमाण्डर विजयांश चौधरी, हवलदार अनुदेशक ममता गोंड़, सैनिक विवेक विश्वकर्मा, भरत मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह, उमेश मिश्रा, प्रेमलाल यादव, रोशन सिंह, धनेन्द्र त्रिपाठी, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा परेड में शामिल टुकड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा आपदा प्रबंधन प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन बघेल डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड कटनी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त रस्साकसी, अंताक्षरी एवं कुर्सी दौड़ इत्यादि खेलों का भी आयोजन किया गया ।जिसमें रस्साकसी खेल में सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की टीम ए विजेता एवं कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान सुश्री के. नव्या राव, हायर सेकेण्ड्री बार्डस्ले कटनी की छात्रा, द्वितीय स्थान सुश्री सरस्वती यादव, शासकीय कन्या महाविद्यालय, तृतीय स्थान सुश्री खुशी यादव, हायर से नेण्ड्री स्कूल बार्डस्ले तथा कुर्सी दौड़ महिला होमगार्ड में प्रथम स्थान पर हवलदार अनुदेशक ममता गोंड़, द्वितीय स्थान पर साधना दुबे एवं अंताक्षरी टीम ए विजेता शासकीय कन्या महावि गलय कटनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सुश्री दुर्गा सेठिया द्वारा नृत्य एवं संगीत गायन में सुश्री कृति राठिया द्वारा तथा मानव जीवन विकास समिति के सदस्यों श्री बिहारी लाल यादव व अन्य के द्वारा संगीत की प्रस्तुति की गई।
सभी सहभागियों को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट बघेल, रिचा दुबे , डॉ. श्रद्धा वर्मा , श्रीमती रीना मिश्रा द्वारा सभी टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।, मंच का संचालन निधि चतुर्वेदी, शासकीय माध्यमिक शाला, राबर्टलाइन, माधवनगर द्वारा किया गया।
सभी जवानों एवं कार्यक्रम में सहभागी छात्र, छात्राओं एवं सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों तथा उपस्थिति अधिकारियों- कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण एवं लंच कराकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।