✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
पीएम श्री शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय खलवारा बाजार में बच्चों को वितरित की गई साइकल
कटनी – विकासखंड विजयराघवगढ़ के पीएम श्री शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय खलवारा बाजार कैमोर में शनिवार को नगर परिषद कैमोर की अध्यक्ष श्रीमती पलक नमित ग्रोवर कि उपस्थिति में साइकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष केवट, वार्ड पार्षद श्रीमती ऋचा मनीष नवैत भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने विद्यालय की स्मार्ट क्लास और आई सी टी लैब का अवलोकन किया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों के इंटरव्यू लिए। जिसे सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया।।