इस पावन अवसर पर कृष्ण दास महाराज एवं गुरुदेव मानसिंह कौशिक भी रहे मौजूद
जयबीर सिंह | ब्यूरो रिपोर्ट | भाकरी पावटा
भाकरी पावटा में सद्गुरु मंगतराम महाराज जी की दूसरी पुण्यतिथि तथा उनके पुत्र सतीश शर्मा द्वारा आयोजित तीसरे मां गायत्री सवा लाख जप के समापन अवसर पर विशाल भंडारा, यज्ञ एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र सहित दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
इस पावन अवसर पर अपने सद्गुरु के कार्यक्रम में पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान, कोटकासिम के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु संत भास्कर भारद्वाज विशेष रूप से पहुंचे। उनके साथ जयपुर राम कुटिया आश्रम से कृष्ण दास महाराज एवं कतोपुर से गुरुदेव मान सिंह कौशिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
*▪️ गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, कृष्ण दास महाराज एवं गुरुदेव मान सिंह कौशिक ने सद्गुरु के जीवन पर रखें विशेष विचार*
सत्संग को संबोधित करते हुए कृष्ण दास महाराज ने कहा कि सद्गुरु मंगतराम महाराज की शक्ति और भक्ति आज भी उनकी समाधि के रूप में सभी भक्तों को आशीर्वाद दे रही है और जन-कल्याण कर रही है।
वहीं संत भास्कर भारद्वाज ने कहा कि 25 मां गायत्री के पुरुष चरण करने वाले, दिन-रात भक्ति में लीन रहने वाले सद्गुरु मंगतराम महाराज जैसे महान संत का मिलना अत्यंत दुर्लभ है।
गुरुदेव मान सिंह कौशिक ने भी ब्रह्मलीन मंगतराम महाराज के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान करते हुए उनके तप, त्याग और आध्यात्मिक कार्यों की सराहना की।
*▪️ मंगतराम महाराज के पुत्र सतीश शर्मा ने संतों का सम्मान कर दिया भावुक संबोधन*
कार्यक्रम के दौरान आयोजक सतीश शर्मा द्वारा सभी संत-महात्माओं का भगवा वस्त्र एवं माला भेंट कर विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर सतीश शर्मा भावुक हो गए और कहा कि महाराज जी की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन आज भी उनका आशीर्वाद और सान्निध्य हमें हर समय महसूस होता है।
*▪️ सुंदर भजनों की प्रस्तुति और मंत्रोच्चारण से वातावरण हुआ भक्तिमय*
सत्संग के दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के शिष्य पंकज पवार एवं पवन उर्फ गोली प्रजापत द्वारा गुरु महिमा पर आधारित एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। मंत्रोच्चारण और भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
*▪️ भंडारे, सत्संग एवं यज्ञ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़*
यज्ञ एवं विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने गुरुदेव की समाधि पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस पावन अवसर पर पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु भास्कर भारद्वाज,जयपुर राम कुटिया आश्रम से कृष्ण दास महाराज,गुरुदेव मान सिंह कौशिक,सतीश शर्मा,राधा रमन शर्मा,विधायक कुलदीप धनकड़ के पुत्र आशीष धनकड़,गुरुदेव भास्कर के सत्संग सचिव पवन उर्फ गोली प्रजापत,मनीष शास्त्री,संदीप शास्त्री,पंकज पवार,नवीन शर्मा,रामेश्वर गढ़वाल,मूलाराम जाट, डॉ अजय शर्मा,विकास शर्मा, जितेंद्र शर्मा, मोहन योगी, प्रदीप कुमार, योगेंद्र कुमार,देव भारद्वाज,गयासीराम सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।