नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
झारखंड युवा एथलेटिक्स मीट: प्रतिभा और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन
हजारीबाग: झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ (स्वर्गीय राम अवतार सिंह) द्वारा जामिया इस्लामिया स्कूल, जिला स्कूल के समीप एक भव्य जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने जिले के युवाओं की प्रतिभा, अनुशासन और असीम संभावनाओं को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच प्रदान किया।
‘यह आयोजन युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा, नया आत्मविश्वास और नयी उड़ान भरने का कार्य करता है और यही किसी भी राज्य की प्रगति का वास्तविक आधार है।’ – मुन्ना सिंह
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया मनोबल
कार्यक्रम में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक माननीय ममता देवी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुश्री विद्या बक्सी (डायरेक्टर, गुलमोहर पब्लिक स्कूल), सबीर अहमद (चेयरमेन, ओएसिस स्कूल), पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, सेवा दल जिला अध्यक्ष गुडु सिंह, कांग्रेस नेत्री कोमल राज, कोच वसीम जी, मो लाल, सबीर अली आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि आयोजन को एक विशेष गरिमा प्रदान की।
आयोजक मंडल के मुन्ना सिंह ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके जोश, समर्पण और मेहनत की सराहना की।
प्रतिभा की कोई कमी नहीं- विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुन्ना सिंह ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि झारखंड की धरती पर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उन्हें बस सही दिशा और अवसर की आवश्यकता है।
अतिथियों द्वारा साझा किए गए प्रेरक विचारों ने खेलों के महत्व को रेखांकित किया और युवाओं को अनुशासन, दृढ़ता, टीम भावना और सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया।
उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम- आयोजन के सफल समापन पर, मुन्ना सिंह ने झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ, सभी खिलाड़ियों, गणमान्य अतिथियों और सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद किया। उन्होंने जोर देकर कहा, “युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी संपत्ति है। खेल भावना, अनुशासन और परिश्रम से ही झारखंड का उज्जवल भविष्य निर्मित होगा।”
यह आयोजन हजारीबाग के खेल कैलेंडर का एक सफल अध्याय साबित हुआ, जो युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।