गण्डारा बहराइच से
मुहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
इंडियन टी वी न्यूज़
बहराइच में घंटाघर चौकी इंचार्ज का रोड पर लग रही अवैध दुकानों पर चला हंटर।
बहराइच में बीते सालों से घंटाघर से पीपल तिराहे तक रोड पर दुकानें लगती आ रही हैं।
संडे के दिन दिन दुकानदार रोड़ के किनारे फोल्डिंग चारपाई लगा कर दुकान लगा लेते हैं जिससे बाज़ार में जाम कि समस्या उत्पन्न हो जाती हैं।
वही शनिवार की रात चौकी इंचार्ज अजितांश पांडे द्वारा दुकानदारों को बता दिया गाया था कि रोड पर दुकानें नहीं लगेगी,
रविवार कि सुबह 9 बजे फिर दुकानदार अपनी फोल्डिंग चारपाई ले कर पहुंच गए जिसे चौकी इंचार्ज द्वारा मौके पर पहुंच कर अवैध दुकानों को हटवा दिया गया।
रोड़ पर दुकानें लगने से सुबह से ही जाम कि समस्या उत्पन्न हो जाती हैं जिससे शाम तक मार्केट में जाम लगी रहती हैं