राजश्री मेडिकल कॉलेज के बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने आईएनसी से अप्रूवल नहीं मिलने के कारण किया धरना प्रदर्शन
फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। राजश्री मेडिकल कालेज को आईएनसी से अप्रूवल नहीं मिलने के कारण बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र उग्र हो गए। मेन गेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे। कालेज प्रशासन ने 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिलने का वादा किया। लेकिन छात्र लिखकर देने की जिद करने लगे।जिसको कालेज प्रशासन ने मना कर दिया। जिससे धरना जारी है।
जानकारी के मुताबिक इलाके के राजश्री मेडिकल कालेज के बीएससी प्रथम नर्सिंग के छात्रों ने सोमवार सुबह को कालेज का मेन गेट बंद कर दिया। आने जाने वाले लोगों पर रोक लगाने के बाद धरना प्रदर्शन करने लगे। परन्तु आवश्यक कार्य वाले लोगों, मरीजों के परिजनों को आने जाने दिया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया विगत अगस्त माह में एडमिशन के समय कालेज प्रशासन ने आईएनसी नेशनल नर्सिंग कौंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता होने की बात कही थी। लेकिन चार माह के बाद भी कालेज को आईएनसी से अप्रूवल नहीं मिला है। एडमिशन के समय से ही कॉलेज के जिम्मेदार 15 में अप्रूवल मिलने की बहाने बाजी कर रहे है। बताया अब 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिलने की बात कह रहे है।जिस पर उन्होंने कालेज के जिम्मेदारों से लिखकर देने को कहा कि 31 दिसंबर तक अगर अप्रूवल नहीं मिला तो अब तक जमा करीब डेढ़ लाख फीस और डॉक्यूमेंट वापस करेंगे।लेकिन जिम्मेदारों ने लिखकर देने से स्पष्ट मना कर दिया। जिसके चलते हंगामा कर रहे छात्रों नें दो टूक कह दिया। जब तक कालेज के जिम्मेदार लिखकर नहीं देंगे तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। और कहा कालेज प्रशासन ने अंधेरे में रखकर करीब 100 छात्र छात्राओं के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। सोमवार को धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने केवल सीरियस मरीजों के अलावा किसी के वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया।तीमारदार गेट के बाहर ही वाहन छोड़कर मरीजों को लेकर अंदर गए। करीब दो घंटे के बाद करीब 11 बजे कालेज प्रशासन के जिम्मेदार एमएस डब्ल्यू पी सिंह और नर्सिंग के प्रधानाचार्य गौरव प्रताप सिंह राठौर ने गेट पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी छात्रों को 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिलने की बात कहकर समझाने का प्रयास किया लेकिन वह छात्र लिखकर देने की जिद पर अड़े रहे। कुछ देर बाद प्रदर्शन कर रहे करीब 8 छात्रों को कालेज के अंदर बुलाकर समझने का प्रयास किया लेकिन वह बगैर लिखकर देने पर धरना प्रदर्शन खत्म करने को तैयार नहीं हुए। जिसके कारण छात्रों का धरना जारी है। नर्सिंग कालेज के प्रधानाचार्य गौरव प्रताप सिंह राठौर ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष आईएनसी से 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिल जाएगा।छात्रों को किसी ने गुमराह कर दिया है। गलत फहमी के चलते वह धरना प्रदर्शन कर रहे है। बताया आईएनसी ने तो जो कालेज रह गए है। उनसे 15 दिसंबर तक डेटा अपलोड करने को कहा है। जबकि उन्होंने तो अप्रैल में ही डेटा अपलोड कर दिया है। उनका तर्क है जब 15 दिसंबर वाले को 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिल जाएगा। तो अप्रैल में लोड करने वाले राजश्री मेडिकल कालेज को क्यों नहीं मिलेगा।
छात्रों का कहना है कि यह विद्यालय आईएमसी अप्रूवल नहीं है, बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों ने कहा जब तक कॉलेज प्रशासन अप्रूवल के बारे में लिखकर नहीं देगा तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जरी रहेगा।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली