फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। क्षेत्र के पनवड़िया से भोलापुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पिछले कई वर्षों से बुरी तरह टूट चुका है। सड़क की हालत ऐसी है कि ग्रामीण अब इसे सड़क नहीं बल्कि ‘गड्ढों वाली रोड’ कहकर बुलाने लगे हैं। उखड़ी डामर, गहरे गड्ढे और जगह-जगह कीचड़ रोजाना हादसों को न्योता दे रहे हैं। खासकर सरकारी स्कूल के पास कीचड़ भरा मार्ग बच्चों और राहगीरों के लिए खतरा बन चुका है।
यह मार्ग न सिर्फ पनवड़िया और भोलापुर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि गंगा पार के 15 से 20 गांवों को भी जोड़ता है। इसलिए इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। खराब सड़क के कारण स्कूली बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीमारों को अस्पताल ले जाने वाले परिजनों और मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भयावह हो जाती है, जिससे दोपहिया वाहन चालक अक्सर फिसलकर घायल हो जाते हैं।
ग्रामीण दान सिंह, कपिल गंगवार सहित कई लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नेताओं और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन सड़क की दशा आज भी जस की तस बनी हुई है।
भोलापुर निवासी रवि कुमार ने कहा कि मार्ग पर बजरी उखड़ चुकी है, और जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण रात में गुजरना बेहद खतरनाक हो जाता है। वहीं कपिल कुमार ने बताया कि भोलापुर से पनवड़िया तक लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क लगभग नौ साल से नहीं बनी है। “किसी भी वक्त यहां बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को तुरंत इस ओर ध्यान देना चाहिए।”

ग्राम प्रधानपति महावीर ने भी सड़क की जर्जर हालत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग से कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और हादसों पर रोक लग सके।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली