इंडिया टीवी राजेश मौर्य कुशीनगर
रामकोला थाना क्षेत्र के खोटही ग्राम सभा अंतर्गत परसिया टोला के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान कृष्णदत्त पांडेय, उम्र 28 वर्ष, निवासी खोटही घोसीपुर, पुत्र स्व. देवनारायण पांडेय के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक कृष्णदत्त की शादी को अभी मात्र एक वर्ष ही हुआ था। वे कौवासर स्थित अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे।
स्थानीय पुलिस का दावा: अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
पुलिस के अनुसार, केरवनिया के पास परसिया रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
लेकिन कहानी में कई सवाल—शव मिलने की जगह संदिग्ध
सूत्रों से मिली जानकारी कई सवाल खड़े करती है—
युवक का जूता,
टोपी,
बाइक का नंबर प्लेट,
और चाभी,
ये सभी सामान बदल छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के एक खेत में पड़े मिले।
जबकि युवक का शव बदल छपरा से करीब 5 किलोमीटर दूर खोटही के परसिया टोला के पास सड़क किनारे बरामद हुआ।
इससे घटना संदिग्ध प्रतीत होने लगी है और ग्रामीण भी आशंका जता रहे हैं कि मामले की गहराई से जांच की आवश्यकता है।
पुलिस जांच जारी
स्थानीय पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
घटना के कारण पूरे क्षेत्र में शोक और आशंका का माहौल है। ग्रामीणों व परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।