रिपोर्ट अजय सिंह तोमर
पोरसा,,,,,,,,,,, शासन के आदेश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण उठाओ मुहिम आज दूसरे दिन भी जारी रही आज दूसरे दिन राधा कृष्ण मंदिर से आगे की एरिया अंबा रोड पर अदिक्रमण उठाओ अभियान चला एचडीएफसी बैंक जो पब्लिक प्लेस कहलाती है उसकी दो सिद्धियां तोड़ी गई जिसका बैंक वालों ने विरोध किया और कहा भी था कि हमारे पास सीडीओ की अनुमति है उसके बावजूद भी नगर पालिका ने स्सिड़िया तोड़ दी एचडीएफसी बैंक के कृषि विभाग के आर एम शैलेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि नगर पालिका द्वारा जो अतिक्रमण उठाया जा रहा है उसका कोई नियम नहीं है नाले के भीतर भी उन्होंने हमारे दो सिद्धियां तोड़ी है जो अवैध है ,,, अवैध तरीके से उठाए गए हैं एक पब्लिक प्लेस की मात्र दो सिद्धियां अब ग्राहक कैसे बैंक में आएगा एक विचारणी विषय है,,,,,,,,,,
आज दूसरे दिन भी अतिक्रमण उठाओ अभियान जारी रखा दूसरे दिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी अवधेश सिंह सेंगर,,, नगर निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाहा ,,,तहसीलदार नवीन भारद्वाज,,,, तहसीलदार के के शर्मा के सानिध्य में नगर पालिका के 50 सफाई कामगार दो जेसीबी एक लोडर चार ट्रैक्टरों के साथ चलाया गया आम जनता में एक चर्चा है कि नगर पालिका नाला की सफाई के नाम पर अतिक्रमण उठा रही है इसलिए ठीक विपरीत नगर पालिका के द्वारा सब्जी मंडी में बनाए गए कबूतरों की जो बिक्री की गई उन पर 40 से अधिक दुकानें बन चुकी है क्या उनको भी नगर पालिका तोड़ेगी जो उनके निर्माण की कोई अनुमति नहीं है इसके जवाब में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अवधेश सिंह सेंगर का कहना है कि हम उन अवैध दुकानदारों को नोटिस जारी करेंगे और नोटिस जारी करने में जो अवधि दी जाएगी उस अबधि के बाद में तोड़ने का प्रयास करेंगे,,,,,,,,