गागलहेड़ी पुलिस की साहसिक कार्रवाई
तालाब में डूबते मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को बचाया जीवन
गागलहेड़ी पुलिस ने मानवता की अनुपम मिसाल पेश करते हुए कड़ाके की ठंड में तालाब में डूब रहे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की जान बचा ली। थाना प्रभारी प्रवेश शर्मा स्वयं पानी में उतरे और युवक को गोद में उठाकर बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस की गाड़ी से तुरंत अस्पताल पहुंचवाया गया, जहां युवक की हालत अब खतरे से बाहर है।
घटना गुरुवार सुबह की है। धर्मवीर कॉलोनी स्थित गहरे तालाब में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक अचानक गिर गया। तालाब में कीचड़ और ऊपर से घास-फूस की मोटी परत होने के कारण कोई भी स्थानीय निवासी उसे निकालने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। सभी को डर था कि कहीं खुद भी डूब न जाएं। सूचना मिलते ही गागलहेड़ी थाना प्रभारी प्रवेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बिना एक पल गंवाए उन्होंने स्वयं तालाब में छलांग लगा दी और युवक को बाहर निकाल लिया। ठिठुरन भरी ठंड में भी पुलिसकर्मियों ने युवक को गोद में उठाया और सरकारी वाहन से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई।
क्षेत्रवासियों ने पुलिस की इस साहसिक और संवेदनशील कार्रवाई की जमकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने इस घटना में सचमुच देवदूत का काम किया। थाना प्रभारी प्रवेश शर्मा और उनकी टीम के इस मानवीय कार्य से एक बार फिर साबित हो गया कि पुलिस सिर्फ कानून की रक्षा ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की जान बचाने में भी सबसे आगे रहती है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़