बहराइच। आस्था वेलफेयर सोसायटी(AWS) की तरफ से दरगाह क्षेत्र में महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में बेटियों के प्रशिक्षण के उपरांत आज उन्हें प्रमाण वितरित किया गया। जिसके लिए प्रशिक्षण केंद्र निकट कैलाश होटल दरगाह पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निशा शर्मा( राष्ट्रीय प्रमुख समाज कल्याण प्रकोष्ठ)रहीं। मुख्य अतिथि निशा शर्मा ने AWS द्वारा बेटियों और महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। आस्था वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर वा मिसेज़ सेंसेशन यूनिवर्स 2025 डॉ सविता वर्मा ने बताया के हमारी संस्था पिछले बीस सालों से अति पिछड़े क्षेत्र में गरीब असहाय महिलाओं और बेटियों को हुनरमंद बना कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है,अभी तक हजारों बेटियां सिलाई,कढ़ाई,कंप्यूटर,ब्यूटीशियन, का प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद आत्मनिर्भर बन कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहीं है।श्रीमती वर्मा ने बताया के प्रशिक्षण के दौरान गरिमा और उम्मेसलमा ने बेहतर प्रदर्शन किया है वहीं केंद्र के प्रशिक्षण कार्य में शीबा नसरीन वा सबा नसरीन की विशेष भूमिका रही है।