नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग के होटलों में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन
हजारीबाग जिले के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं आपदा से निपटने की तैयारी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज हजारीबाग शहर के विभिन्न होटलों में फायर मॉक ड्रिल एवं फायर ऑडिट का आयोजन किया गया।
अग्निशमन विभाग की टीम ने की जांच
इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा होटलों में उपलब्ध फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई तथा आग लगने की स्थिति में त्वरित एवं सुरक्षित निकासी, फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग, अलार्म सिस्टम एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं की व्यवहारिक जानकारी दी गई।
होटल कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
मॉक ड्रिल के माध्यम से होटल कर्मियों एवं प्रबंधन को आपात स्थिति में समन्वय के साथ कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया। फायर ऑडिट के क्रम में अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी दिए गए।
अग्नि सुरक्षा उपकरणों को रखें क्रियाशील
अधिकारी ने होटल प्रबंधन को निर्देशित किया कि सभी अग्नि सुरक्षा उपकरणों को सदैव क्रियाशील अवस्था में रखें तथा समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।