अशोकनगर मध्यप्रदेश
*परोपकार करना, दूसरों की सेवा करना और उसमें जरा भी अहंकार ना करना, यही सच्ची शिक्षा है :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अशोक नगर द्वारा गुरुवार रात को स्टूडेंट फॉर सेवा ( एसएफएस ) के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में गर्म कपड़े एकत्रित कर तंबू और झोपड़ियों में वितरित किए गए | प्रांत के एसएफएस सह प्रमुख अभिषेक पाठक ने बताया दिन-ब-दिन ठंड बढ़ती जा रही है इसलिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा तंबू और झोपड़ी में रह रहे लोगों को कपड़ों का वितरण किया गया और उन्होंने लोगों को यह भी बताया की कोरोना संक्रमण फिर से फैलना चालू हो गया है| तो सभी लोग मार्क्स जरूर लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सावधानी बरतें और जिला संयोजक अजय प्रताप रघुवंशी ने बताया “परोपकार करना, दूसरों की सेवा करना और उसमें जरा भी अहंकार ना करना, यही सच्ची शिक्षा है ” अचानक मौसम में बदलाव होने के कारण तापमान बहुत ठंडा हो गया है इसको देखते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में गर्म कपड़े एकत्रीकरण का अभियान चलाकर झुग्गी झोपड़ी में वितरित करने का संकल्प लिया और साथ ही कोरोना की लहर को देखते हुए जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने और साफ – स्वच्छता से रहने की साला दी । इस मौके पर विभाग संयोजक कृष्णा यादव , नगर मंत्री आदित्य शाक्य, महाविद्यालय मंत्री आशीष रघुवंशी, कार्यालय मंत्री मोनू शर्मा, सह मंत्री हर्षित शर्मा, विद्यालय प्रमुख अमन रघुवंशी, विद्यालय सह प्रमुख सार्थक जैन, सोशल मीडिया प्रभारी मृदुल, ध्रुव, सौरव, मनोज एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अशोकनगर ब्यूरो चीफ राम यादव की रिपोर्ट