मिश्रित वन रेंज की डिंगरपुर मजरा इमलिया में बाघ के पद चिन्ह मिलने से लोगों में दहशत, वन क्षेत्राधिकारी ने की ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील

सीतापुर / मिश्रित वन रेंज की डिंगरपुर मजरा इमलिया में बाघ के पद चिन्ह मिलने से लोगों में दहशत ब्याप्त है। वन क्षेत्राधिकारी लईक अहमद व फारेस्टर एस एन शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है। 
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत इमलिया के ग्राम मजरा डिंगरपुर में बाघ के पद चिन्ह मिलने से लोग दहसत में आ गए है । बाघ की सूचना होने पर वन विभाग के रेंजर लईक अहमद ने फारेस्टर एस एन शुक्ला के साथ पूरी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे । जहां बाघ के पद चिन्ह मौजूद मिले । उन्होने गांव के निवासियों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है ।
राज शुक्ला की रिपोर्ट

Leave a Comment