*थानाध्यक्ष चुर्खी ने चरसौनी गांव का भ्रमण कर कराया सुरक्षा का एहसास*
उरई जालौन। चुर्खी थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति ने ग्राम चरसोनी का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया वही सभी धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के पास भी साफ सफाई रखने के निर्देश दिए तथा गांव में किसी अपरिचित व्यक्ति के दिखाई देने पर तुरंत सूचित करने के लिए गांव के संभ्रांत व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई जुआ खिलवाता है, तो आप लोग मुझे सूचित करें मैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा और यदि कोई संत भेष में भी बाहरी व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी भी सूचना थाने दें जिससे किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके। इसी क्रम में ग्राम बाबई में भी बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा का निरीक्षण किया और गांव के संभ्रांत गणमान्यो से वार्ता की और अपील को दोहराया तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर चेकिंग की।