बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भूतपूर्व पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान*

*बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भूतपूर्व पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान*

*इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हमीरपुर हमीरपुर*

राठ—– आज गोहाण्ड विकासखंड के ग्राम जराखर में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें 37 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व12 भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोहांड ब्लाक प्रमुख अरविंद मुखिया ने कहा कि इस तरह की कार्यक्रमों का आयोजन होने से हमें हमारी संस्कृति पहनावा व महान हस्तियां से रूबरू होने का मौका मिलता है। विशिष्ट अतिथि एसडीएम राठ विपिन शिवहरे ने कहा की हमारी संस्कृति व महान हस्तियां ही हमारी पहचान है,इनका हमें सदैव सम्मान करना चाहिये। इस दौरान जराखर गांव के 29, इटैलिया बाजा गांव के 6 व धनौरी गांव के दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अलावा 12 भूतपूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह दे साल पहना कर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,देशभक्ति गीत, बुंदेलखंडी नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम कर जमकर वायवाही लूटी।
इस दौरान राठ प्रभारी तहसीलदार वीरपाल सिंह, ग्राम प्रधान कमलेश जराखर, सहायक विकास अधिकारी अनूप शर्मा ,सचिव लेखराज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment