Follow Us

रंगरेज समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 03 फरवरी को सांगानेर में सम्पन्न

प्रेस नोट

रंगरेज समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 03 फरवरी को सांगानेर में सम्पन्न

रंगरेज यूथ कम्युनिटी संस्था सांगानेर की ओर से 03 फरवरी को सांगानेर में रंगरेज समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सेक्टर-35 प्रताप नगर में किया गया। सम्मेलन के सदर हाजी कमरुद्दीन रंगरेज ने बताया कि सम्मेलन में 42 जोड़ो का निकाह करवाया गया। सम्मेलन कमेटी की तरफ से दूल्हा दुल्हन को सभी जरुरत के सामान उपहार में दिए गए है। रंगरेज यूथ कम्युनिटी संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद शहज़ाद रंगरेज ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी जोड़ो को नगर निगम से मैरिज सर्टिफिकेट बनवा कर दिए जाएंगे और दुल्हन को सरकार की तरफ से मिलने वाली अनुदान राशी 21000/- भी दिलवाये जायेंगे। सम्मेलन के नायब सदर निजाम रंगरेज ने बताया कि इज्तेमाई शादी सम्मेलन में मेडिकल सर्विस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की ओर से डॉ. इब्राहिम रंगरेज के नेतृत्व में एक ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन कर इंसनियत की मिशाल पेश की गयी। खुशी हौंडा मोटर्स मुहाना मंडी के डायरेक्टर आरिफ रंगरेज ने सभी ब्लड डोनर को हेलमेट उपहार के रूप में दिया और कहा कि हर ब्लड डोनर को जो भी ख़ुशी हौंडा से कभी भी बाइक लेगा उसे विशेष छूट दी जाएगी। संस्था के मेंबर आरिफ रंगरेज ने बताया कि सम्मेलन कमेटी और रंगरेज यूथ कम्युनिटी संस्था की तरफ से एक लकी ड्रा रखा गया था जिसमे एक खुसनसीब जोड़े को उमराह जियारत के लिए भेजा जायेगा. संस्था के सचिव ताहिर हुसैन रंगरेज ने बताया की सम्मेलन के मौके पर आये हुए सभी मेहमानो की सुरक्षा के लिए मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन, यातायात कर्मी, नगर निगम टीम, अग्नि शमन गाड़ी, एम्बुलेंस आदि सभी सुविधाएं राजस्थान सरकार की ओर से मुहैया करवाई गई, उपस्थित सभी टीमों का और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते है. सम्मेलन के संयोजक हाजी सलीम रंगरेज ने बताया कि सम्मेलन में राजस्थान के अलग अलग जिलों से व गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, मुंबई आदि से रंगरेज समाज के लगभग 15 से 16 हजार लोगो ने इसमें शिरकत की। इसमें आये हुए मेहमानो की खिदमत में न केवल समाज के बुजुर्गों, नौजवानो ने बल्कि समाज की महिलाओ और बच्चो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विभिन्न इलाको से आयी हुई नौजवान कमेटियों ने सम्मेलन के काम को अंजाम दिया। सम्मेलन में किशनपोल विधायक जनाब अमिन कागज़ी साहब मुख्य अतिथि रहे और लकी ड्रा खोला।विधायक जनाब अमिन कागज़ी ने लकी ड्रा वाले जोड़े को मुबारकबाद दी और कहा की शादी में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकने और समाज की बुराइयों को ख़त्म करने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन अच्छा तरीका है। ए. एल. पेपर हाउस के डायरेक्टर जनाब जावेद कागज़ी साहब, नगर निगम डिप्टी मेयर असलम फारुकी साहब, पूर्व पार्षद व नगर निगम चेयरमैन कमल जी वाल्मीकि, सुमन जी गुर्जर, स्टार हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राकेश जी केदावत, डॉ. रमेश जी (हर्बल प्रोडक्ट), समाज सेवी राजकुमार जी बैरवा व अन्य गणमान्य लोगो ने अथिति के तौर पर तशरीफ़ फरमा कर नव विवाहित जोड़ो को अपनी दुआओ से नवाजा।

Leave a Comment