अमेठी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव ग्रामीणों ने विनोद कुमार और रोहित को दिया धन्यवाद

 

 

ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव

बाजार शुकुल विकास खंड के अंतर्गत तिवारीपुर मजरे मखदूमपुर कला का पूरा मामला

सुबह 08:45बजे शमा बानों पत्नी साहिबे आलम की सूचना पर पहुंची 102एम्बुलेंस वाहन यूपी 91जी 0118 ने सतथिन पीएचसी के लिए प्रस्थान किया

।तत्पश्चात रास्ते में मरीज को अधिक प्रसव पीडा होने के कारण दर्द से कराहने लगी

।जहाँ सूझ बूझ का परिचय देते हुए हालत गम्भीर देख एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी विनोद कुमार यादव ने एम्बुलेंस चालक रोहित कुमार की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया ।

ग्रामीणों ने विनोद कुमार और रोहित को धन्यवाद दिया

ब्यूरो रिपोर्ट सर्वेश तिवारी अमेठी

Leave a Comment

00:27